प्रदेश कांग्रेस 15 फरवरी को करेगी प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन


 
भोपाल।  भाजपा व संघ परिवार की विचारधारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग को दिये गये आरक्षण को विरोध करने की रही है। भाजपा पिछले कई वर्षों से अपने बयानों और कार्यों के जरिये अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को दिये गये आरक्षण पर सुनियोजित तरीके से हमला कर ही है। अपने इसी एजेंडे पर भाजपा सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में असंवैधानिक रवैया अपनाया है।
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपनाये गये इस रूख के खिलाफ, भाजपा को बेनकाब करने और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारी की रक्षा के लिए, भाजपा का विरोध करने के लिए अभा कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशव्यापी, जिलों एवं ब्लाकों में धरना-प्रदर्शन आयोजित कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया है।